कांसाबेल । पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह लगातार अपने क्षेत्र के दौरे पर है इसी तारतम्य कल कांसाबेल विकास खण्ड के ग्राम भैंसबुढ ,पुसरा ,खूंटीटोली पहुंचे जहाँ ढोल नगाड़े व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ विधायक रामपुकार सिंह का स्वागत हुआ औऱ ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात कर विभिन्न मांगो व समस्याओं को त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए । कार्यक्रम को सम्बोधित करते श्री सिंह ने कहा कि हमारी आपकी भुपेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रहे है जिससे गांव गरीब किसान मजदूर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सके ।व स्वामी आत्मानंद स्कूल के बारे बताते हुए कहा अब हमारे दूर दराज गांव निचले वर्ग बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढेंगे आपको चिंता करने की बात नहीं हमारी आपकी सरकार ने 10 सीट और बढ़ा दी है ।अपने बच्चों को प्रेरित करिये उन्हें कर्मचारी नहीं अब अधिकारी बनाई ।
वृक्षारोपण सहित कृषि हेतू लोगो को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम को जिला सचिव हंसराज अग्रवाल ,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ विजय यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी मारेशल एक्का ने सम्बोधित किया और भुपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित जैन,वरिष्ट कांग्रेसी सालिक राम पारीक, वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार गुप्ता ,गंझू साय ,रविन्द्र चौहान ,मुकेश गुप्ता ,युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मयंक शर्मा ,महासचिव रंजीत यादव,विश्वजीत गुप्ता
अजित साय,हीनन्द चौहान ,दिलबोध भगत,राजेश चौहान , सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण,सरपंचगण, गण मान्य नागरिकगणों व भारी सँख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति ।