5/5/2025 सोमवार.... जल्द से जल्द जशपुर में ट्रेन का सपना देखने वाले जशपुर वासियों के सपने पर डाका डालने का प्रयास करने वाले रूपनारायण एक्का के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने के धाराओं में अंदर है,जिस कारण भारत मुक्ति मोर्चा (कम्युनिस्ट पार्टी) के द्वारा जशपुर रेलवे सर्वे के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पत्थलगांव के पालीडीह में किया गया था,उस कार्यक्रम में से कांसाबेल के पास हथगड़ा के रहने वाले अनुरंजन भगत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जशपुर के अधिकारियों और छत्तीसगढ़ के सीएम के खिलाफ अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते दिख रहे हैं,जब इस विषय में हमने अनुरंजन जी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि है यह वीडियो मेरा ही है मगर भाषण देने के समय मुझे रूपनारायण इक्का के गिरफ्तारी पे भी कुछ बोलने को कहा गया था मै रेलवे सर्वे के बाद होने वाली जमीन अधिग्रहण के विरोध में भाषण देते देते उत्साह पूर्वक कहे या जोश में गाल में झापड़ मारने तहसीलदार का शिकार करने प्रशासन को दरिंदा और सीएम के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया जिसका वीडियो देखने के बाद मै खुद बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं मैं अपने शब्दों से बहुत आहत हूं, सभी से माफी मांगना चाहता हूं, और जशपुर के विकास में किसी भी प्रकार का बाधा मै नहीं बनना चाहता हूं,,