Type Here to Get Search Results !

अग्रसेन जयंती पर मिले राजकीय छुट्टी, सीएम साय से अग्रवाल सभा ने की मांग,अध्यक्ष गणेश जैन सहित पहुंचे सभा के साथी पढ़े खबर,,

 


दिनांक 29/06/2025 दिन रविवार, कांसाबेल अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गणेश जैन सहित समाज के वरिष्ठ एवं सभा के पदाधिकारियों ने महराज अग्रसेन जयंती के दिन राजकीय छुट्टी घोषित करने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी, सीएम साय ने भी समाज की मांग पर अपनी सहमति जताई और अग्रसेन जयंती पर राजकीय छुट्टी घोषित करने का आश्वासन दिया है,

समाज ने आवेदन में निवेदन किया 

सविनय निवेदन है कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पूरे देश में विशेष श्रध्दा एवं सम्मान के साथ मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन जी न केवल अग्रवाल समाज के महान पूर्वज थे, अपितु वे एक आदर्श शासक, समाज सुधारक तथा आर्थिक समरसता के प्रतीक माने जाते हैं।

माननीय महोदय, राज्य के लाखों नागरिक हर वर्ष भव्य स्तर पर अग्रसेन जयंती मनाते हैं। किंतु यह खेद का विषय है कि इस दिन को अब तक राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। इससे कई श्रध्दालु सामाजिक कार्यक्रमों, शोभा यात्रओं एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में सम्मिलित नहीं हो पाते।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती (आश्विन शुक्ल प्रतिपदा) को राज्य स्तरीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की कृपा करें, जिससे समाज के सभी वर्गों को इस महापुरुष की जयंती मनाने का अवसर प्राप्त हो सकें।आपकी सकारात्मक पहल से न केवल अग्रवाल समाज अपितु समस्त राज्यवासी गौरव का अनुभव करेंगे।

सभा के अध्यक्ष गणेश जैन जी ने महाराज अग्रसेन जी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन एक महान शासक, समाजवाद के प्रणेता, और अहिंसा के पुजारी थे। उनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरण में हुआ था, और वे भगवान राम की 35 वीं पीढ़ी के माने जाते हैं.महाराजा अग्रसेन, अग्रवाल समुदाय के पूजनीय राजा थे, उन्हें भगवान राम के पुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी का वंशज माना जाता है. वे सूर्यवंशी राजा वल्लभसेन और रानी भगवती देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे. अग्रसेन महाराज ने 18 पुत्रों को जन्म दिया, जिनके नाम पर अग्रवाल समुदाय के 18 गोत्र प्रसिद्ध हुए.

ज्ञापन देने में अग्रवाल सभा कांसाबेल अध्यक्ष गणेश जैन सचिव शैलेन्द्र बंसल ,उपाध्यक्ष लक्ष्मण गर्ग ,सुरज कंछल ,कोषाध्यक्ष रामलाल गर्ग समाज के वरिष्ठ त्रिलोक चंद्र अग्रवाल,रमेश जिंदल, विकास बंसल,सुभाष चंद्र अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल,गणेश गर्ग,कमलेश बंसल,प्रवीण अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,अमित जिंदल,एवं समाज के अन्य साथी  उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"