जशपुर भूमि,,,,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने दिनांक 19.04.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 27.05.2018 के रात्रि 09ः00 बजे अपने किराये के रूम में अकेली थी उसी दौरान आरोपी बसंत कुमार मिश्रा उसके पास आकर परिचय बनाकर शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया एवं लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोपी के दुष्कर्म करने से प्रार्थिया के 02 माह की गर्भवती होने पर आरोपी द्वारा दिनांक 31.12.2021 को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी हेतु कहने पर वर्तमान में शादी करने से इंकार कर रहा है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 376, 313 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर सिटी कोतवाली जशपुर एवं थाना दुलदुला द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास ग्राम छेरडांड़ जाकर आरोपी के घर का घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी बसंत कुमार मिश्रा को हिरासत में थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी बसंत कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छेरडांड़ थाना दुलदुला* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।