Type Here to Get Search Results !

कांसाबेल में हिंदू उरांव समाज की बैठक संपन्न,धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने वाले हिंदू उरांव को आरक्षण से वंजित करवाना समाज की पहली प्राथमिकता, सरना कोड की मांग करने वाले ईसाई झंडा ऊंचा कर रहे हिंदू उरांव समाज का कोई झंडा नही,,पढ़े खबर देखे वीडियो

  



जशपुर भूमि,,,,,कांसाबेल के मंगल भवन में जशपुर जिला के हिंदू उरांव समाज की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में जशपुर जिले के सभी पदाधिकारी पहुंचे थे,कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में से बलराम भगत ने कहा की हिंदू उरांव समाज से अलग होकर ईसाई धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन जाने वाले लोग हिंदू उरांव समाज के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं, इस तरह के लोग दो मुहा साप की तरह होते है और अपने साथ और लोगो हिंदू उरांव को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं,पत्थलगांव के ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर बीएल भगत जी ने कहा की हम सभी लोग बहुत जल्द डी लिस्टिंग का काम पूरा कर ओ सभी लोग जो अपना धर्मांतरण कर ईसाई मिशनरियों के साथ काम कर रहे है इसे लोगो को आरक्षण का लाभ लेने से रोकने का काम जल्द से जल्द पूरा करना करेंगे,


हम सभी लोग समाज को संगठित करने का काम करते हुए समाज को मजबूत करने का काम करेंगे, जशपुर अधिकारी कर्मचारी हिंदू उरांव समाज के जिला अध्यक्ष उमेश प्रधान जी ने बताया की जनजातीय समाज के सरहुल पूजा में कुछ लोगो के द्वारा सुनियोजित तरीके से ईसाई धर्म के झंडो को कार्यक्रम में शामिल किया गया,

ताकि हमारे लोग हिंदू रीति रिवाज और संस्कृति से दूर हो सके,सरना धर्म कोड की मांग करने वाले लोग हिंदू आदिवासी समाज के नही है और ये लोग ही ईसाई धर्म का झंडा को ऊंचा कर रहे हैं,

और हम इन लोगो से लड़ने को तैयार हैं हिंदू उरांव समाज का कोई झंडा नही बना हैं,और झंडे की राजनीति से दूर है हम पहले पूरे जिले में समाज की संगठित करने के बाद इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष पीतांबर भगत,पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर बीएल भगत,उमेश प्रधान अध्यक्ष उरांव समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जशपुर,रायमुनी भगत,बलराम भगत,श्याम लाल भगत, राजकपूर भगत,विवेक निकुंज,गुलाब राम भगत,श्रीमती धनमति प्रधान, भवर राम भगत,रूप साय भगत,लक्ष्मीकांत भगत,भोला राम भगत,मोती लाल भगत,देव आशीष भगत,के साथ समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"