पत्थलगांव। कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मींज के साथ जांच में दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए आधा दर्जन लोगों के द्वारा दो डॉक्टरों के साथ मारपीट को घटना को लेकर पत्थलगांव भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए इंदिरा चौक में विधायक यूडी मिंज का पुतला फूंका । इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झुमा झटकी हुई ।
पुलिस द्वारा पानी से बुझाने के प्रयास किया । लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस को छकाते हुए इंदिरा चौक के पास पुतला फूँका । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक मिंज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । । इस मौके पर सुनील गर्ग, महेश गुप्ता, नरेश यादव, रेवा धीवर, विकाश शर्मा, जयप्रताप सिंह, अनित मित्तल, सौरभ शर्मा, शुभम बंसल, बीएल भगत, सुरेन्द बेसरा, दीपेश रोहिला सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
वही दोकड़ा मंडल में भी कल रात के घटना को लेकर युवा मोर्चा मण्डल दोकड़ा द्वारा मण्डल अध्यक्ष गौतम यादव के नेतृत्व में ud मिंज का पुतला दहन किया गया जिसमें मुख्य रूप में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जी जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव जी रामविलास राम देवदत्त सिंह जी पवन कायता जी इमाम खान जी रोशन कुमार जी निर्मल दास जी आलेश्वर भगत जी दिलीप कश्यप जी पंकज सिंह जी जयधर सिंह जी चूड़ामणि सिंह जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु