Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव में जुआ खेलने वाले बारह आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बंद कमरे में चल रहा था लाखो का जुआ 28 हजार नगदी और 12 मोबाइल की जप्त पुलिस ने बताया और.....पढ़े खबर देखे आरोपियों के नाम देखे वीडियो

 



पत्थलगांव,,,, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी को मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थलगांव रेस्ट हाउस के पास रहने वाला मनेन्द्र सिंह भाटिया अपने घर में अवैध रूप से ताश पत्ती से रूपये-पैसे का दांव लगाकर कुछ जुआरियों को हार-जीत का जुआ खेल चला रहा है, इस सूचना पर तत्काल हमराह थाना प्रभारी पत्थलगांव एवं अन्य स्टॉफ को लेकर मौके पर जाकर दबिश दिया गया, घर का दरवाजा अंदर से बंद था, घर के बाहर में लगे CCTV कैमरा से पुलिस को देखकर सभी जुआरी वहां से भागने का प्रयास करने लगे तब पुलिस टीम ने दरवाजा को धक्का देकर खोला,


वहां दबिश देने पर जुआरी रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले मौके पर घर मालिक आरोपी मनेन्द्र सिंह भाटिया उम्र 30 साल, सत्यनारायण गुप्ता उम्र 30 साल, मो. मिराज उम्र 30 साल, पुष्पेन्द्र सिंह उम्र 25 साल, करमजीत सिंह भाटिया उम्र 32 साल, नितिन गर्ग उम्र 24 साल, मौसम अग्रवाल उम्र 27 साल, विपिन अग्रवाल उम्र 32 साल, विकास गोयल उम्र 32 साल, राकेश अग्रवाल उम्र 27 साल, सौरभ अग्रवाल उम्र 31 साल, अनमोल अग्रवाल उम्र 25 साल जुआ खेलते मिले एवं उनके कब्जे से जुआ की नगदी रकम 28,520 /- (अट्ठाईस हजार पॉंच सौ बीस), 12 नग मोबाईल एवं 05 गड्डी ताश-पत्ती मिलने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3, 4 जुआ अधिनियम् का पाये जाने पर उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 31.05.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल.राठिया, उप निरी. ललित नेगी, प्र.आर. 339 इग्नासियुस एक्का, आर. 169 पवन पैंकरा, म.आर. 672 सुषमा भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"