Type Here to Get Search Results !

कल जशपुर में घटना को लेकर पूरा जशपुर बंद, कलेक्टर एसपी ने की शांति बैठक,बैठक में विजय आदित्य सिंह ने भी कही ..........पढ़े खबर देखे वीडियो

 


जशपुर : कलेक्ट्रेड सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक जिला प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनकी राय सुन जिले में शांति व्यवस्था व भाई चारे को बरकरार रखने का अपील किया साथ ही यह भी अपील किया की सभी समाज के लोग खुलकर प्रशासन की मदद करें और किसी भी घटना पर कानून अपने हाथों में न लें।


कलेक्ट्रेड सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने सभी समाज प्रमुखों व दलों के जनप्रतिनिधियों की राय जानने के बाद अपने संबोधन में कहा कि अवैध बसाहट व अतिक्रमण पर सूचना व जानकारी पर कार्यवाही होगा,वार्ड पार्षदों के साथ तालमेल बना चयनित करने का योजना शासन भी अपने स्तर से करेगी। बार्डर में सघन जांच शुरू कराया जायेगा। वालेंटियर तैयार कर लायन आर्डर कंट्रोल करने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रयास किया जा सकता है।विभिन्न समाज के लोग इसमें सहभागी देकर प्रशासन का साथ दे सकते है। सूचना तंत्र मजबूत रहने पर त्वरित कार्यवाही किया जायेगा। घटना ऐसी घटित न हो इसका अपील करते हुवे कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा की भावनाओं में बह कर कोई भी कानून न तोड़ें ,कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग प्रदान करें

विजय आदित्य सिंह जुदेव ने कहा की बेल महादेव पहाड़ के नीचे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जितने भी लोग रह रहे हैं ऐसे बाहरी लोगों को पनाह देने वाले लोगों पर कार्यवाही व प्रकाश डालने की अति आवश्यकता है। उनका राशन कार्ड किस आधार पर बन रहा उनका पट्टा किस आधार पर बन रहा इस पर भी जांच किया जाए,यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"