सन्ना: आज जशपुर जिले के सन्नामें सप्ताहिक बाजार में वज्रपात की चपेट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही खबर विधायक विनय भगत तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना पहुंचकर मृतकों को देखा एवं परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
मृतक में संजू राम पिता बिगू राम उम्र 10 वर्ष ,निवासी कवई मधुपुर, विजय मिंज उम्र 55 वर्ष निवासी जशपुर सन्ना पोस्टमास्टर के पति भिखना राम पिता सन्तरु राम उम्र 21 वर्ष निवासी बम्हनी मोरेबाटोली कोपा पंचायत के बताए जा रहे है। इस अवसर पर जशपुर विधायक ने तत्काल अधिकारियों को बुलवाया और परिजनों को सहायता राशि 4-4 लाख रुपये देने के लिए निर्देशित करते हुए शव वाहन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा लगातार हो रहे ऐसी घटनाओं को देख कल से ही ताड़ी चालक लगाने के की बात कही उन्होंने कहा पाठ सन्ना क्षेत्र के मार्केट जहां जहां होता है वहाँ पहले लगाई जाएगी उसके बाद खासकर पाठ क्षेत्रों के हर एक ग्राम पंचायत में ताड़ी चालक की मांग मुख्यमंत्री महोदय से किया है जिसकी सहमति उन्होंने दी है।