Type Here to Get Search Results !

दिमाग से कमजोर नाबालिक लड़की से गैंग रेप के चारो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में बाहर फरार होने के फिराक में थे आरोपी,पीड़िता की हालत स्थिर कांसाबेल स्वास्थ केंद्र में चल रहा है इलाज,देखे खुखर आरोपियों की असली कहानी पढ़े खबर देखे वीडियो,,

 


जशपुर जिले में अनाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।एक ही दिन में अनाचार व सामूहिक दुष्कर्म के 3 मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। कुनकुरी में दो मामले,कोतबा व तपकरा में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही हो ही रही थी कि कांसाबेल थाने में भी नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आ गया।कांसाबेल थाना क्षेत्र में हुए इस गैंग रेप में मामले को दबाने के लिए लाखों के सौदेबाजी की खबर सामने आ रही है जिसका इकरारनामा सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।चारों आरोपियों के विरुद्ध कांसाबेल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में सूक्ष्म जाँच के लिए एडिशनल एसपी के कांसाबेल पहुंची पीड़िता से मिल घंटो बात किया,आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द पूरा करने की कोशिश,,




पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के कांसाबेल थाना क्षेत्र में 09 जुलाई की घटना है जब नाबालिग पीड़िता को चार लोग रामजीत डोम,पारस डोम,संजय कोरवा,नरेश डोम ने मिलकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो चारों ने मिलकर मामले में सौदेबाजी शुरु कर दी और पीड़िता के पिता से 1 लाख रुपए में सौदेबाजी कर मामले को ऊपर नहीं ले जाने का इकरारनामा लिखवा लिया। 



यह इकरारनामा सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है जिसमें चार लोगों ने गैंगरेप की घटना को स्वीकार करते हुए मामले में 1 लाख की सौदेबाजी को स्वीकार करते हुए 10 हजार रूपए एडवांस देकर मामले को दबाने की बात स्वीकारी है। इतना ही नहीं शेष राशि 90000 हजार रूपए 13 जुलाई को देने की बात कही गई है। 


बहरहाल नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही कर रही है।थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि चार आरोपी रामजीत डोम,पारस डोम,संजय कोरवा,नरेश डोम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363,376 डी व 4 ,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दे की चारो आरोपियों की शादी हो चुकी हैं चार में से दो तो सगे भाई हैं।दो आरोपियों के दो बच्चे भी हैं,सभी आरोपियों में से एक आरोपी पहले से अपराधिक टाइप का था,गांव में भी छेड़छाड़ के कारण पिटाई भी खा चुका था, पीड़ित नाबालिक लड़की दिमागी हालत से कमजोर थी जिसका फायदा उठाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"