मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल से अंबिका पुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रही बैलोनो जे एच 01 डी एन 1014 कार अचानक अनियंत्रित होकर महादेवडांड बूढ़ागांव के पास डिवाइडर से टकरा गई जिसमे चालक अरुण गुप्ता पिता महावीर गुप्ता जशपुर रोड़ को गंभीर चोटे आई जिसे इलाज के बगीचा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने अरुण गुप्ता को मृत घोषित कर दिया हैं,
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी कांसाबेल भाजपा नेता तुलसी कौशिक के बेटे की है जिसको लेकर अरुण गुप्ता अंबिकापुर किसी काम से जा रहा था,