Type Here to Get Search Results !

बगीचा विकासखंड में फिर गूंजा चंपाकली का नाम,पहले भ्रष्टाचार के नाम पे और अब बिना जांच कार्यवाही के नाम पे,प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम वरना बंद हो जाएगा पूरा पंचायत का काम पढ़े खबर जाने क्या है मामला,,

 


बगीचा जशपुर,,,,बगीचा विकासखंड में फूड इंस्पेक्टर चंपाकली का बहुत ही जाना पहचाना हुआ हैं।कुछ समय पहले बगीचा विकासखंड के सभी पीडीएस संचालक ने अवैध पैसा वसूली की शिकायत की थी जिसके बाद इनका ट्रांसफर कर दिया गया था,आपको बता से की जशपुर में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही के जगह केवल ट्रांसफर किया जाता है।अब फिर से चंपाकली को वापस बगीचा विकासखंड में फूड इंस्पेक्टर के रूप में वापस भेज दिया गया,और आते ही फिर उनका नाम चमकने लगा हैं मगर इस बार इन्होंने नया कारनामा किया हैं,



इस बार एक सरपंच और सचिव के खिलाफ बिना जांच के फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज करवा कर गिरफ्तार करवाने का आरोप सचिव संघ ने लगाया हैं,सचिव संघ का कहना है की,सचिव इस दिन जशपुर बैठक में शामिल था जिस दिन यह घटना हुआ था,दूसरी बात पीडीएस संचालक कोई और है पंचायत से नियुक्ति किया गया हैं, पीडीएस का कमीशन भी उसको मिलता हैं,और तो और पीडीएस संबंधित हर काम मीटिंग जानकारी फूड इंस्पेक्टर चंपाकली पीडीएस संचालक से करती हैं पंचायत के सरपंच सचिव को कभी भी नही कुछ नही कहती क्युकी पंचायत ने संचालक के पद पर नियुक्ति की है,मगर किसी प्रकार के गड़बड़ी करने पर सचिव को बिना किसी जांच के आरोपी बनाना गलत है।


पूरा मामला आपको बता दें विकासखंड बगीचा विकासखंड के सचिव संघ ने आज अनुविभागीय अधिकारी के नाम जनपद सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत फुलझर सचिव के खिलाफ फूड इंस्पेक्टर बगीचा चंपाकली के द्वारा बगैर जांच पड़ताल किए फर्जी एफ आई आर दर्ज कराया गया है जिसे तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है अधिक जानने के लिए देखें आवेदन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"