Type Here to Get Search Results !

बिग ब्रेकिंग:-सन्ना में हुए लव जिहाद के मामले में और गरमाया माहौल,नगर की सम्पूर्ण दुकाने प्रतिष्ठानों के साथ साप्ताहिक बाजार भी पूर्णतः बंद,परिजनों के साथ हिन्दू संगठन बस स्टैंड में जुट खूब किया नारेबाजी,मामले में भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत पहुंचे सन्ना....देखिये वीडियो क्या कुछ चल रहा यहां.




जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में आदिबासी नाबालिक लड़की को लव जिहाद में बहला फूंसला कर आरोपी दानिश पिता साबिर खान के द्वारा भगाये जाने के बाद मामला पूरी तरह तूल पकड़ लिया है।सन्ना का माहौल पूरी तरह खराब होती हुई दिख रही है।जहां बीते दिन सन्ना थाना के सामने हिन्दू संगठन और परिजनों ने लगभग तीन घण्टे तक चक्का जाम कर दिया था जिसके बाद पुलिस के आश्वाशन के बाद परिजन सड़क जाम खोल दिये थे तो वहीं बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही सन्ना के सभी व्यापारी घटना के विरोध में सम्पूर्ण दुकाने स्वयं से बंदी कर दिया है।जहां हिन्दू संगठन और परिजन मिल कर बस स्टैंड में नारे बाजी कर रहे थे।


सूचना के बाद प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस के आलाधिकारियों से बात कर घटना के विषय मे गम्भीरता पूर्वक जांच करने कहा वहीं पूर्व मंत्री ने छः दिन का पुलिस को समय दे कर कहा कि हिन्दू आदिवासी लड़की को भगाने वाले युवक को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें और लड़की को वापस परिजनों को सौपें अन्यथा छः दिनों बाद पुनः बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।हालांकि पूर्व मंत्री के समझाने के बाद सन्ना का माहौल शांत हुआ परन्तु सभी व्यापारि अब भी अपनी दुकानें घटना के विरोध में पूर्ण रूप से बंद रखी है।


बहरहाल पुलिस पूरी ततपरता के साथ आरोपी को ढूंढने में हर सम्भव प्रयास करते देखी जा रही है और परिजनों से लगातार कुछ समय मांग रही है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"