Type Here to Get Search Results !

रविवार को कांसाबेल के विश्राम गृह में हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक संगठन चुनाव के प्रभारी बीआरओ रवि जैन ने की कार्यकर्ताओं से अहम चर्चा

 


कांसाबेल । प्रदेश स्तरीय कांग्रेस संगठन चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक कांग्रेस कांसाबेल के बीआरओ (ब्लॉक रिटर्निंग अधिकारी) नियुक्त होकर रवि जैन पहुँचे । बीआरओ रवि जैन ने कार्यकर्ताओं से वन टू वन परिचर्चा की और ये क्रम लगातार छः घण्टो तक चली । बीआरओ रवि जैन ने प्रेस बात करते हुए बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि ,कोषाध्यक्ष ,महामंत्री का मनोनय होना है किंतु कांसाबेल के सभी कार्यकर्ताओं हाई कमान पर फैसला छोङ दिया है जिसको मैं प्रदेश के मुखिया व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को रिपोर्ट सौपेंगे और उसे ब्लॉक कांग्रेस कांसाबेल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मानेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक के प्रभारी राजेश अग्रवाल बगीचा, पीसीसी जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया, सदस्य रामभगत अग्रवाल ,ब्लाक अध्यक्ष पूनम गुप्ता , जिलाध्यक्ष युकां.रवि शर्मा,जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी)विजय यादव ,वरिष्ठ कांग्रेसी मारशेल एक्का, जनपद अध्यक्ष कमल भगत , जनपद उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह भाटिया समेत अन्य पदाधिकारियो ,जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सैकड़ो संख्या में रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"