Type Here to Get Search Results !

सीएम भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी शैक्षणिक योजना आत्मानंद स्कूल की मॉनिटरिंग कर रहे जशपुर विधायक,बच्चों के शाला प्रवेशोत्सव में पंहुचकर आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों से की मुलाकात,बच्चों को बेहतर पढ़ाई के दिए टिप्स,कहा छात्र जीवन मे समय प्रबंधन हर सफलता हासिल होगी।

 



जशपुर विधायक विनय भगत बगीचा के आत्मानंद स्कूल पंहुचे जहां उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव में भाग लिया।यहां उन्होंने अपने छात्र जीवन का जिक्र करते हुए बच्चों को बेहतर पढ़ाई के टिप्स दिए।इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि दूरस्थ इलाकों में शिक्षा को उन्नत बनाने की योजना आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से फलीभूत हो रही है।



बगीचा के आत्मानंद हिंदी व इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र छात्राओं के शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।विधायक विनय भगत की अध्यक्षता में बच्चों ने धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मनाया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी।विधायक विनय भगत ने बच्चों को बेहतर पढ़ाई करने के तरीकों के बारे में बताया उन्होंने बच्चों को समय प्रबंधन पर जोर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि जब छात्र समय व टाईम टेबल के अनुसार कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से वे अपने मुकाम को हासिल करेंगे।



उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जशपुर विनय भगत,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,रामकृष्ण आश्रम के प्रमुख स्वामी ज्योतिर्मयानंद,पार्षद श्रीमती गीता सिन्हा,सुनीता शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी,एनपी सिंह,सुरेश जैन उपाध्यक्ष जनपद बगीचा,रामेश्वर गुप्ता अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण बगीचा,सूरज चौरसिया अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर,सरपंच रोहितास भगत,जफीर चिस्ती,मंगल पाण्डेय समेत जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस बबलू पाण्डेय, बीडीसी रामजी भगत,विपिन,यूथ अध्यक्ष विवेकानंद दास महन्त,उपाध्यक्ष रूप कुमार यादव,ब्लॉक महामंत्री विवेक कुजूर, जैवलाल नायक,राजू यादव,सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक पदाधिकारी,छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"