आज कांसाबेल के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के शारिरिक-मानसिक एवम सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक एवं पालक के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर चर्चा की गई।शिक्षक एवं पालक के संयुक्त प्रयास से बच्चों को एक सकारात्मक वातावरण मिल सके जिससे बच्चे प्रेरित होकर अपने वांछित लक्ष्यों को हासिल कर सके। बैठक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा नई शिक्षा नीति और शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में पालकों को बताया ,बैठक को संबोधित के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश जैन जी(मण्डल अध्यक्ष भा'ज'पा') ने करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पालक एवं शिक्षक दोनो की संयुक्त साझेदारी एवं जिमेवारी होनी चाहिये।अपने स्कूल समय याद करते हुए उन्होंने बताया कि पन्द्रह अगस्त के कार्यक्रम के लिए हम लोग विद्यार्थी लोग सारे व्यवस्था करते थे साफ सफाई साज सज्जा जैसे सारे कार्य किया करते थे मगर आज कल स्कूल के बच्चो से कुछ काम करवाने से पालक नाराज हो जाते है स्कूल हमारा विद्या का मंदिर है और यह की वयवस्था में विद्यार्थियों को सामिल होना चाहिए,वहीं मण्डल महामंत्री श्री आलोक सारथी जी ने कहा कि स्कूलों में भयमुक्त सकारात्मक माहौल का निर्माण होना चाहिए ताकि बच्चे निर्भीक होकर सामने आ सकें।आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सम्मानीय श्री धरमपाल अग्रवाल जी कार्यक्रम की सराहना की। बैठक में आए पालकों ने भी अतिथि एवं शाला शिक्षक के सामने कुछ समस्या से अवगत करवाया और अपनी बात रखी।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम अग्रवाल ,सदस्य शैलेष अगवाल जी,संजय जैन जी,संस्था के प्राचार्य श्री तेजकुमार केरकेट्टा जी,व्याख्याता अनिल कुमार यादव,आनंद कुमार मिंज,विष्णु प्रसाद साय, खेमसागर, यादव,लोकनाथ नायक,श्रीमती रजनीगंधा साय, श्रीमती सरिता साहू एवम अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में पालक मौजूद थे।