कांसाबेल,,,मिली जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूल में पढ़ाई करने वाली नाबालिक बच्ची अपने स्कूल पढ़ाई करने जा रही थी तभी अपनी पल्सर बाइक से आ रहा सलीम शाह ने बच्ची के देख उसके पास रुका और एक मैडम का नाम लेते हुए बोला की तुमको मैडम बुला रही हैं बोल कर ठगा और जंगल की तरफ ले गया सुनसान देख कर गाड़ी जंगल में ले गया और बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया,,
लड़की घर जाकर अपनी आप बीती अपने माता पिता को बताई जिसके बाद माता पिता ने कांसाबेल थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाया,,मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत आरोपी की छानबीन शुरू कर आरोपी को उसके मोटर साइकिल के चार नंबर से खोज निकाला और गिरफ्ततार कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं,,
आपको बता दे की आरोपी का पूरा नाम सलीम साई पिता भानु साई निवासी ग्राम पंचायत चिरोडा का रहने वाला हैं,