Type Here to Get Search Results !

स्वामी आत्मानंद स्कूल कोतबा में गोमती साय ने 91 बालिकाओं को बाँटी निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण से बालिकाओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी उड़ने दो किसी पतंग के जैसे आसमान को छू कर आऊँगी,क्यो डरते हो हैवानी दुनिया से अकेले सब पर भारी पड़ के आऊँगी, बेटा भाग्य से तो बेटी शौभाग्य से मिलती है : गोमती साय

 



कोतबा:- पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोतबा में सोमवार को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं की 91 बालिकाओं के लिए सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक गोमती साय शामिल हुए।उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उड़ने दो किसी पतंग के जैसे आसमान को छू कर आऊँगी,क्यो डरते हो हैवानी दुनिया से अकेले सब पर भारी पड़ के आऊँगी साथ ही बेटे तो भाग्य से मिलते है लेकिन बेटियाँ सौभाग्य से मिलती है। बेटियाँ दो कुल को तारने वाली होती है इनकी शिक्षा व्यवस्था हमारी जवाबदारी है।




कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शिक्षकगण एवं स्कूली बालक बालिकाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम स्थल पर सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है, साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोडऩे की दर में भी कमी आई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य फ़िल्मोंन एक्का ने स्कूली हालातो से रूबरू कराते हुए मूलभूत सुविधाओं की कमी के साथ शौचालय की मांग रखी उन्होंने बताया कि शिक्षकों के लिए शाला परिसर में एक ही शौचालय है। जिसमे स्कूल के 46 स्टाफ बारी बारी से झण्डा लगाकर उपयोग करने की बात कही वही स्कूल में वही अनेक संकायों में विषय विशेषज्ञों शिक्षकों की कमी से अवगत कराया साथ ही खेल सामग्री की भी मांग रखी। जिनका समर्थन में कोतबा के पार्षद सुदर्शन पटेल ने कहा कि यहाँ भवन भी काफी पुराने व जर्जर है स्कूल को नए भवन की आवश्यकता है जिसकी मांग रखी। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गोमती साय ने मांगो को सुनकर कहा कि मैं इन सभी समस्याओं से अवगत हु पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र शिक्षा सड़क व अनेक विकासकार्यों में पिछड़ा हुआ है। मैं सभी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हु। कोतबा स्कूल भवन आज तक बन जाना चाहिए था इसके कारण जो भी हो यहाँ अनेक मूलभूत सुविधाओं की कमी है मैं सायकल


स्टैण्ड,सर्वसुविधायुक्त शौचालय,खेल सामग्री देने की घोषणा करती हूं। साथ यहाँ के शिक्षकों को को अंग्रेजी के साथ साथ भारत इतिहास व संस्कृति की शिक्षा जरूर दे बच्चों से प्रार्थना करवाएं प्रेयर नही हिन्दी से बच्चों को दूर न होने दे। योजनान्तर्गत पी एम श्री स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है। पी एम श्री हिंदी माध्यम से 85छात्राओं के साथ पी एम श्री अंग्रेजी के 11 छात्राओं को मिला योजना का लाभ।छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा छत्तीसगढ़ में खास तौर पर जशपुर जिले में निवासरत बालिकाओं की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण करने की योजना लाई गई है। इसी क्रम में आज स्वामी आत्मानंद व बालक स्कूल की बालिकाओं को भी सायकल प्रदान किया गया है। निश्चित रूप से सायकल मिलने से बालिकाओं को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। स्वयं की सायकल होने से उन्हें समय व आर्थिक दोनों ही रूप से मदद मिलेगी।विगत वर्षों में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों के द्वारा परीक्षा परिणामो में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गोमती साय ने प्राचार्य, शिक्षक स्टाफ एवं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल, माता पिता, गांव और कोतबा का नाम गौरान्वित करने हेतु शुभकामनाएं दी। विधायक गोमती साय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे बताया कि  योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही जीवन मे शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है अगर आपको जब भी सीखने का सवसर मिले तो आप लोग हमेशा शिखने का प्रयास कीजिए गा । पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी आप सभी विशेष ध्यान दीजिए और आप लोग जिस भी खेल में रूचि रखते है उसमें आगे खूब मेहनत के साथ खेले । देश के प्रधानमंत्री मोदी जी खेलो इंडिया के साथ देश भर में कई एकेडमी बनाया गया है जिसमे आप लोग जा कर अपना खेल दिखा सकते है  इस अवसर पर उमाशंकर भगत, सावरिया अग्रवाल, हेमवती भगत, मनीष अग्रवाल , शकीला कवर, विजय शर्मा , योगेंद्र शर्मा , रोहित साहू , श्याम साहू ,  धरम साहू,कनाई यादव, छोटेलाल साहू , सुदर्शन पटेल,धरम सेवक बंजारा, गौरी नारंग,अजय गुप्ता,मिना ताम्रकार,कैलाश यादव,राजेश भगत,सुरेश साय, जागेश्वर यादव,रवि आपट, शोभित बंजारा,भवन बंजारा,धरम साहू,हरीश बंजारा, दीपक शर्मा,पीताम्बर पैंकरा, सहित स्कूल के प्राचार्य फिल्मोन एक्का , के न पटेल,दुर्योधन यादव, मनीष कृष्ण पत्थलगांव बीईओ सहित समस्त शिक्षक गढ़ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"