कांसाबेल,,(गटका 19 वर्ष बालक /बालिका) में राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता अंबिकापुर मे 01 से 04 सितंबर 2024 तक आयोजित है, जिसमे संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे /
ओमप्रकाश नाथ कक्षा 12वीं,
कोहिनूर खाखा कक्षा 11वी
एवं उमेश कक्षा 12वीं (कुश्ती) में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जांजगीर चाम्पा 01 से 04 सितम्बर तक में शामिल है ,
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेमसागर यादव ( PTI) व इली सब्बा( PTI) के कुशल मार्गदर्शन प्रशिक्षण के प्रतिफल के लिए विद्यालय के प्राचार्य केरकेट्टा जी आनंद मिंज जी,धुरिया जी, विष्णु साय जी अनिल यादव जी,खेस्स मैडम जी, नायक जी,भगत जी मदन यादव जी एवं सभी स्टॉफ की तरफ से खिलाड़ियों एवं कोच को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने की बधाई उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी है,