कांसाबेल...मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय श्री विजय सिंह राजपूत (DSP) के मुख्य अतितय में व अशोक कुमार धूत की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल कुमार धूत , मोहित कुमार अग्रवाल उपस्थित रहें । व मॉर्निंग क्लब के सभी सदस्य गण मौजूद रहें ।
इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच टांगरगांव व फ़रसाज़ूँगाइन के मध्य खेल गया जिसमे टांगरगांव ने पहले बैटिंग करते हुये 10 ओवर में पाँच विकेट खोकर 117 रन बना पाई । 118 रन का पीछा करने उतरी फ़रसाजूँगाइन की टीम 10 ओवर में मात्र 46 रनों में पूरी टीम ऑल आउट हो गई । इस मैच के मेन ऑफ दा मैच नरेंद्र कुमार को श्री हनुमान इलेक्ट्रॉनिक के सौजन्य से ट्रॉफी दिया गया ।इस टूर्नामेंट का फर्स्ट प्राइस 31000/- , सेकंड प्राइस 16000/- रखा गया है ।
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच का मेन ऑफ दा मैच ट्रॉफी श्री हनुमान इलेक्ट्रॉनिक के सौजन्य से दिया जा रहा है । व मेन ऑफ दा सीरीज अग्रवाल टेलीकॉम के सौजन्य से दिया जाएगा ।