Type Here to Get Search Results !

विजय आदित्य सिंह जूदेव ने जिला अस्पताल में पहुंच किया रक्त दान,युवाओं से की अपील जरूरतमंद को जरूर करे रक्तदान,जय बाबा के प्रति जशपुर में बढ़ने लगा है प्यार,पढ़े खबर

 


जशपुरनगर। जशपुर राज परिवार के सदस्य और भारतीय जनता किसान मोर्चा के जशपुर विधानसभा प्रभारी विजय आदित्य सिंह जूदेव ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर,युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मोहित शर्मा और ऋषभ गुप्ता भी उपस्थित थे। रक्तदान करने के बाद विजय आदित्य ने कहा कि रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकते हैं। यह पुण्यदायक कार्य होने के साथ साथ आत्म संतोष देता है। उन्होनें युवाओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करना,स्वास्थ्य के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित है। जानकारी के लिए बता दें कि विजय आदित्य सिंह जूदेव इन दिनों राजनीति के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। उनकी इस सक्रियता की वजह से युवाओं में तेजी से लोकप्रिय भी हो रहें हैं। भाजपा के युवा चेहरे के रूप में विजय आदित्य की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में भी देखी जा रही है। दो साल के बाद जशपुर शहर में आयोजित हुए भव्य रामनवमीं शोभायात्रा में विजय आदित्य की महत्वपूर्ण भूमिका थी। आयोजन समिति की अध्यक्षता का दायित्व निभाते हुए,उन्होनें जशपुर शहर और इसके आसपास स्थित 24 गांवों के रामभक्तों को पांच ध्वज भेंट कर,शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उनके इस मेहनत सफल साबित हुआ। रामनवमीं शोभायात्रा में ऐतेहासिक भीड़ देखने को मिली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"