Type Here to Get Search Results !

पेमला में स्कूल के बच्चो को गर्मी में पानी के लिए जाना पड़ता था डेढ़ km दूर, माँ कुदरगढ़ी ग्रुप ने करवाया बोरिंग,लोगो से मिल रही जन कल्याणकारी कार्य की सराहना,,

 



दिनांक 14.04.2022 को माँ कुदरगढ़ी ग्रुप के सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा पेमला ग्राम पंचायत के हर्राबहार में स्थित निर्मल संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु बोरवेल खुदाई एवम् हैण्डपम्प स्थापित किया गया है। यह स्कूल हर्राबहार, बिछीकानी एवम् लोकेर ग्राम के मध्य स्थित होने के कारण तीनों गाँव के छात्र छात्राएं क्लास KG-1 से आठवीं तक के 70 बच्चे अध्ययन करते हैं। 



चूंकि इस स्कूल के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह की पेयजल सुविधा नहीं होने के कारण सभी बच्चों, गुरुजनों एवम् पालकों को पेयजल हेतु कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इस स्कूल में बोरवेल खुदाई कर हैण्डपम्प लग जाने पर सभी स्कूली बच्चों, गुरुजनों, पालकों एवम् राहगीरों को शुद्ध पेयजल की सविधा प्राप्त हो रही है। 

माँ कुदरगढ़ी ग्रुप के सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा किये गये इस जनकल्याणकारी

कार्य हेतु समस्त ग्रामवासियों ने सराहना की है, कंपनी स्थापना के पूर्व ही सी.एस.आर. के माध्यम से क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये जा रहे हैं। इस योजना को सफल बनाने में सरपंच, पंचगण, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्रामवासी एवम् माँ कुदरगढ़ी ग्रुप के प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवम् सहयोग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"