पत्थलगांव,,,मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में हिंदू उरांव समाज के संगठन के बाद अब हिंदू उरांव और ईसाई धर्म को मानने वाले उरांव समाज दोनो के संयुक्त बैठक बुलाई गई।जिसमे हिंदू और ईसाई धर्म को मानने वाले उरांव समाज के लोग पहुंचे थे,कल संयुंक्त उरांव समाज का बैठक पाकरगांव में रखा गया था जिसके प्रमुख लोग बैठक में सामिल हुए ।जिसमें उरांव समाज को एक नई दिशा दिखाने व सामाजिक रूप से दशा को ठीक करने के बारे विस्तृत चर्चा की गई।संगठन को लेकर आगामी बैठक में चुनाव किया जावेगा।यह एक संयुक्त संगठन होगा जो पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के अलावा ऐसे ही पूरे जशपुर जिले में संगठन का विस्तार होगा ।
डाक्टर बीएल भगत ने बताया की इस संगठन का मुख्य उद्देश्य अपने समाज को संगठित करना होगा और ये संगठन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक वा धर्म से परे एक संगठन होगा, उरांव समाज एक करना अपने संगठन को समाज में जो बिखराव है उसे एकजुट करना व आपसी भेदभाव को मिटाना होगा। संयुक्त उरांव समाज के बैठक में
विशाल कुजूर, सुकुल राम भगत,अनिता बड़ा, बीएल भगत,जोसेफ कुजूर,रिमिश तिर्की, सिबल मिंज,पटेल राम भगत,नेहरू लकड़ा,पास्कल पन्ना,चंदन साय तिर्की,जयंत कुजूर,राजेंद्र एक्का,के अन्य उरांव समाज के लोग पहुंचे हुवे थे,,