जशपुर भूमि,,,,,,,,,,, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार जशपुर जिले के विधानसभा प्रभारी विजय आदित्य सिंह जूदेव अपने प्रभार छेत्र में पंड्रा पाठ और मनोरा के ताला सिली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही से मिल उनकी बैठक ली और उनको बताया की पीएम आवास की योजना को कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में असफल करने का प्रयास किया जा रहा हैं,
केंद्र से आ रहे पैसे को पीएम आवास में देना छोड़ सभी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा हैं,जिनका आवास अधूरा है उनसे भी बात करते हुए उनको बताया की आपके द्वारा बनाया गया जा रहा पीएम आवास योजना का अधूरा रहना राज्य सरकार के निक्कमेपना के कारण अधूरा रह गया है,
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने जशपुर में कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं की है,पहली बार जिले में किसान मोर्चा के द्वारा पुतला दहन भी किया गया था,विजय आदित्य सिंह जूदेव जी के निर्देश में जशपुर विधान सभा क्षेत्र में किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा,किसानों की बीच जाकर किसान विरोधी सरकार की पोल खोल किसानों के सामने रखने का काम विजय आदित्य सिंह जूदेव अब लगातार जिले करते नजर आएंगे,