पत्थलगांव ,,,,पत्थलगांव में बाबरा बस ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया है । घटना पत्थल गाँव के रेस्ट हाउस पारा में घटिट हुई है।बताया जाता है कि रेस्ट हाउस पारा निवासी ताजुद्दीन अंसारी का 13 वर्षीय नाबालिग बेटा बाईंक से जा रहा था इसी बीच अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रही बाबरा यात्री बस गुजर रही थी ।इसी दौरान नाबालिग बस की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना में नाबालिग का सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले मैं आगे की कार्रवाई कर रही है.
लापरवाही से घटी घटना,,
मिली जानकारी के अनुसार घटना में मरने वाला लड़का नाबालिक था जिसकी उम्र महज 13 साल था,क्या इस उम्र के बच्चो को गाड़ी चलाने देना मां बाप की लापरवाही नहीं हैं, दूसरी बात आजकल ट्रैफिक व्यवस्था में लगी पुलिस का काम केवल सिटी मारना और गाड़ी पास करवाना रह गया हैं,जिसके कारण रोड़ में नाबालिक लडकी लड़के बेधड़क गाड़ी लेकर रोड़ में निकल रहे हैं जिसके कारण इस तरह की घटना आय दिन पूरे जिले नजर आती रहती हैं