कांसाबेल भूमि,,,मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल और दोकड़ा के महिला बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था,जिसमे कांसाबेल ब्लाक के अलावा कुनकुरी और बगीचा तक से जोड़ा सामूहिक विवाह में शादी करने पहुंच हुआ था,सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामपुकार सिंह जी भी पहुंचे थे,जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया
,उनकी जीवन मे हमेशा खुशी बने रहे इस लिए प्रार्थना भी किया,आपको बता दे इस विवाह कार्यक्रम में कुल पैंसठ 65 जोड़ों का शादी करवाया गया,हिंदू रीति रिवाज से से विवाह संपन्न करने हेतु कांसाबेल गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा किया गया,कुछ जोड़े ईसाई धर्म के भी थे जिनकी ईसाई रीति रिवाज से फादर मिंज ने करवाया
,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम पुकार सिंह विधायक पत्थलगांव विधानसभा,जनपद अध्यक्ष कमल भगत,उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाठिया, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हंसराज अग्रवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह,कांसाबेल तहसीलदार सूर्यकांत साय,कांसाबेल ब्लाक युवक कांग्रेस सोसल मीडिया प्रभारी इबनुल खान,लीलापत यादव,अंकित गोयल,कांसाबेल सरपंच अमरकंता पैकरा, उप सरपंच दिनेश जी के साथ विवाह समारोह में शामिल दूल्हा दुल्हन के परिवार एवं महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,