Type Here to Get Search Results !

आज कांसाबेल में विकास खंड स्तरीय समन्वय बैठक जन चौपाल का आयोजन किया गया,जिसमे कांसाबेल ब्लाक के सभी विभागों के प्रमुख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कोटवार सभी पटवारी और कांसाबेल के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, कमिश्नर ने कही बड़ी बाते पढ़े खबर,,

 





कांसाबेल भूमि,,,,,आज कांसाबेल में विकास खंड स्तरीय समन्वय बैठक जन चौपाल का आयोजन किया गया,जिसमे कांसाबेल ब्लाक के सभी विभागों के प्रमुख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कोटवार सभी पटवारी और कांसाबेल के जनपद के सभी अधिकारी को बैठक में मुख्य अतिथि के रूप पधारे श्री चुरेंद्र जी ने बताया की अधिकारियों में जिमेदारी और समर्पण का भाव में कमी आई हैं,


शराब के कारण भी लोग अपने कामों के प्रति जागरूकता कम हुई हैं,मैं सिर्फ देश और समाज की तरक्की की बात करूंगा,मैने जो जिंदगी में सीखा है वही सब आपसे बात करूंगा, आगे उन्होंने कुछ कमियां को बताए हुए बोला की समाज के हर आदमी को राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण कर अपने नागरिक जिम्मेदारी तय होना चाहिए,हम सब में राष्ट्रीय समाज के प्रति जागरूक नही है,

नए राज्य बनने के बाद कर्मठता की कमी आई ,काम के प्रति लोगो में रुझान की कमी,मनरेगा के कामों में घपलो को कम करने के साथ साथ,सामाजिक बुराइयां और सरकारी कामों को पूरा करने में बाधा उत्पन्न कर चीजों से लड़ना होगा,ताकि सरकारी योजना को जनता तक पहुंचा सकें,

कमिश्नर ने प्वाइंट में कुछ कामों का निर्देश दिया

  1. पंचायतों के ग्राम सभा में शराब पीकर नही आने को लेकर प्रस्ताव पारित करने का निर्देश दिया गया,
  2. ग्राम विकास न्याय समिति स्थापित करने का निर्देश दिया गया,जिसमे ग्राम पटेल,ग्राम में लोकप्रिय युवा,कोटवार वाटपंच,लोगो को सम्मिलित करना है,विशेष ग्राम सभा कर के करने का निर्देश एसडीएम बगीचा और सीईओ कांसाबेल को दिया गया,,
  3. पंचायत स्तर में एक तालाब को मछली पालन करना और पंचायत की आय में वृद्धि करना,पंचायत के फंड से पंचायत के आय का श्रोत बढ़ाने के कामों में अधिक काम करना,
  4. सभी पंचायतों में अनिवार्य रूप से। ग्रामीण सचिवालय लगाने के निर्देश के साथ सभी पटवारी को भुइया साफ्टवेयर में किसानो का रिकार्ड को सही करने का निर्देश,
  5. जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी को आपसी तालमेल बिठा के जनता के लिए काम करने को लेकर बोला
  6. जंगलों में अवैध कटाई और वन जमीन पर कब्जा को लेकर पैर काटने वाले लोगो के उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया
  7. लोक कार्य में उपयोग होने वाले जमीनों में कब्जा हटवाना कार्य प्रमुखता से करना,
  8. समाज कल्याण निधि में हर सरकारी कर्मचारी एक दिन का पेमेंट व्यापारी से चंदा,गांव में रहने वाले लोगों से साल में एक बार 100 रुपए जमा कर के सर्व समाज विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित करना

  9. कांसाबेल में साफ सफाई व्यवस्था में हो रही लापरवाही की ओर हंसराज अग्रवाल ने श्री कमिश्नर जी का ध्यान आकर्षित किया,कांसाबेल प्रेस क्लब ने कांसाबेल के बस स्टेंड मास मटन दुकान,दारू भट्टी,की दूर व्यवस्था की मांग की,कांसाबेल में पुस्तकालय भवन को तुरंत खोलने की मांग पे बीईओ को सोमवार से ही ग्रंथालय की मांग को पूरी व्यवस्था करने का आदेश दिया

आज के जन चौपाल में बी आर चुरेंद्र कमिश्नर सरगुजा संभाग कांसाबेल जनपद अध्यक्ष कमल भगत,जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भठिया,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हंसराज अग्रवाल,ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पूनम गुप्ता, टिंकू बंसल,कांसाबेल सीईओ एलएन सिदार,कांसाबेल सीईओ संजीव सिंह,कांसाबेल तहसीलदार सूर्यकांत साय जी,बगीचा एसडीएम खेस जी के साथ कांसाबेल के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"