पतथलगांव - पत्थलगांव सिविल अस्पताल एक बार फिर से विवादों के घेरे में है इस बार भाजयुमो ने सिविल अस्पताल में चल रहे फर्जी कोटेशन से लाखो का वारा न्यारा किये जाने का भंडाफोड़ करते हुवे प्रशासन को तीन दिनों में एफआईआर दर्ज करने का अल्टीमेटम दिया है।
दरअसल भाजयुमो ने जीवनदीप समिति के अध्यक्ष एव पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में निवेदा के ही लाखो रूपये के काम को गैर कानूनी ढंग से किये जाने का आरोप लगाते हुवे आन्दोलन की चेतावनी दी गयी थी।
जिसके बाद एसडीएम ने शनिवार को रेस्ट हाउस में सिविल अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियो के बीच भाजयुमो की बैठक करने का आश्वाशन देकर आन्दोलन नही करने की अपील की गयी जिसके पश्चात सर्किट हाउस में हुवे बैठक में भी अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाये गये सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध करा पाने में असमर्थ दिखे अस्पताल के BMO जेम्स मिंज के द्वारा आनन फानन में युवा मोर्चा के समक्ष पदाधिकारियों को 03 व्यवसायी का कोटेशन दिखाया गया जिसमे से दो कोटेशन में एक की राइटिंग व सिग्नेचर एक समान है साथ ही जिस दुकान का कोटेशन लगाया गया है उस दुकान से सम्बन्धित सामाग्री बेचे जाने का दूर दूर तक कोई वास्ता नही है।
फर्जी कोटेशन को देखते ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगबबुला हो गये और मौके पर ही तहसीलदार को शिकायत पत्र देकर दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुवे यदि कार्यवाही नही हुयी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 3 दिन के बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे डाली।