Type Here to Get Search Results !

इंदिरा चौक में तोरण उतार रहे मजदूर की हाइटेंशन बिजली की चपेट में आने से एक कि मौत, दूसरा घायल


  


पत्थलगांव। पत्थलगांव शहर के इंदिरा चौक में लगे कपड़े के तोरण उतारने के दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें एक युवक की इलाज के क्रम सिविल अस्पताल में मौत हो गयी । जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए है । मिली जानकारी के मुताबिक बबीते दिन अनेकों कार्यक्रम के अवसर पर पूरे नगर सहित इंदिरा गांधी चौक को भव्यता के साथ सजाया गया था ।


जहां आज शनिवार को तोरण व झंडे उतारा जा रहा था । जहाँ आज दोपहर करीब 1:00 बजे मृतक 19 वर्षीय अनुज नाग, पिता सुखनाथ नाग, निवासी छुरी पहरी ग्राम पंचायत पाकरगांव जो अपने साथी मजदूर खुलेश्वर सिदार पिता रामेश्वर सिदार जो ग्राम पंचायत सूरजगढ़ के पाकेरखर्रा निवासी के साथ शहर के इंदिरा गांधी चौक में बने तोरण व झंडे को उतारने के लिए अनुज ऊपर चढ़कर तोरण को उतार रहे थे । वही नीचे से वजनी लोहे की पाइप उतारने में फुलेश्वर मदद कर रहा था । लोहे की पाइप की लंबाई अधिक व वजन होने की वजह से ऊपर से गुजरी 11 हजार केव्ही हाईटेंशन करेंट की चपेट में आ गया । वही नीचे खुलेश्वर भी उसके चपेट में आने से दोनों घायल हो गए । स्थानीय नागरिकों ने आनन-फानन में दोनों मजदूर की इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया । जहां एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है । जिसका पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाजरत है । घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । गौरतलब हो कि पत्थलगांव के मुख्य चौराहे पर स्थित इंदिरा चौक को अनेकों कार्यक्रमों के दौरान साज सज्जा के साथ भव्यता प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी कई कार्यक्रम को लेकर इंदिरा चौक को भव्य ढंग से सजाया गया था। चौक के ऊपर चारों तरफ कपड़े का तोरण व झंडे लगाया गया था आज उन्हीं झंडे व तोरण को उतारते समय यह हादसा हो गया । घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सिविल अस्पताल में पहुंचे । जहां परिजनों रोते रोते हाल बुरा है । फिलहाल पुलिस मर्ग पंचानमा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"