Type Here to Get Search Results !

इकाई के रौनियार निर्धन परिवार के अपनी बेटी के विवाह पर रौनियार कल्याण समिति इकाई कोतबा कन्यादान आशीर्वाद राशि योजना के माध्यम से 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा




रौनियार कल्याण समिति इकाई कोतबा की सकारात्मक सोच,सन्तोषी के बाद संगीता को मिला कन्यादान आशीर्वाद राशि।बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं।बेटियां समाज व देश की शान है।बेटी का सम्मान करना सीखें तो समाज की सूरत बदल जाएगी*।


कोतबा :-इकाई के किसी सदस्य जो आर्थिक रूप से निर्धन परिवार है। जिनके पास अपनी बेटी के विवाह हेतु किसी भी प्रकार के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। लाभार्थी बालिकाओं के विवाह पर कन्यादान आशीर्वाद राशि योजना के माध्यम से रौनियार इकाई कोतबा के सरंक्षक रामावतार गुप्ता,महामंत्री भागवत गुप्ता व इकाई अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद गुप्ता के द्वारा 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करने का किया गया घोषणा।सन्तोषी के बाद संगीता को मिला कन्या आशीर्वाद योजना की राशि।रौनियार कल्याण समिति इकाई कोतबा का लगतार बेटियों के प्रति अच्छी सोच की मुहिम बढ़ता हुआ।इकाई अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि समाज मे कन्या सम्मान के लिए सुखद एहसास भरा माहौल बनाना होगा। तभी जहां नारी मजबूत और कन्या जन्म को लेकर ठोस निर्णय लेने में सक्षम होगी।

उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। शक्ति, विद्या और लक्ष्मी जिसके पास है उसके पास सब कुछ है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी माँ सौ शिक्षकों से भी ज्यादा प्रभावशाली होती है। उन्होंने बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करने की समझाइश दी।

सरंक्षक रामावतार गुप्ता व महामंत्री भागवत गुप्ता ने कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से वह अपनी लड़कियों की शादी कराने में असमर्थ होते है उन लोगो की बेटियों की शादी करवाने हेतु समाज उन्हें मदद राशि प्रदान करेगी जिससे वह अपनी बेटियों की शादी करा पाएंगे। योजना का एक मात्र लक्ष्य यह भी है की वह इस योजना के द्वारा दहेज़ जैसी लेन-देन की प्रथाओं को भी खत्म करने की कोशिश करें।आशीर्वाद राशि वितरण कार्यक्रम में इकाई कोतबा के सभी सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"