कांसाबेल। छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के पश्चात दो क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर किया लोकार्पण। विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार मूलभूत सुविधाओं पर नजर बनाए हुई है इसी क्रम में स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए सर्वसुविधायुक्त 10 बिस्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य है साथ साथ हमें यह भी देखना है कि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो । यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से आसपास के गांवों के लोगों को दूर इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा और नजदीक में ही प्राथमिक उपचार हो सकेगा ।
कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल ,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री रत्ना पैंकरा,जिला सचिव हंसराज अग्रवाल , जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि शर्मा व अन्य ने सम्बोधित करते हुए सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता, ब्लॉक युवक अध्यक्ष मंयक शर्मा ,वरिष्ट कांग्रेसी नरेंद्र प्रसाद ,अधीश्वर साय , ललित जैन , प्रह्लाद गुप्ता , रामकुमार गुप्ता , आदिवासी नेता मारशेल एक्का , बीडीसी श्रीमती कांति सिंह ,युवा नेता रज्जु भाटिया , मुकेश गुप्ता ,दिनेश राय ,समस्त सरपंचगण ,जनप्रतिनिधियों , व मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रंजीत टोप्पो, एसडीएम विजय खेस ,तहसीलदार सूर्यकांत साय, जनपद सीईओ एनएल सिदार, बीएमओ संध्या रानी टोप्पो समस्त विभाग अधिकारी कमर्चारियों सहित भारी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति रही।