कांसाबेल,,,,,10वी कक्षा में कांसाबेल आत्मानद अंग्रेजी स्कूल की साक्षी सिंह पिता सुधीर सिंह गुनगुन फोटो स्टूडियो कांसाबेल ने प्रदेश में चौथा और जिले में प्रथम में स्थान हासिल करने से पूरे जिले के साथ कांसाबेल स्कूल के टीचर और माता पिता में खुशी की लहर हैं, वही कक्षा 12वी में घनश्याम शर्मा,पिता पावन शर्मा किताब दुकान कांसाबेल मेन चौक ने भी जिले में टॉपकर प्रथम स्थान हासिल किया है।कांसाबेल के आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी सिंह कुशवाहा के के लिए स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की साक्षी सिंह शुरू से ही बहुत होनहार विद्यार्थी हैं,हमेशा पढ़ने में बहुत रुचि रखती थी, साक्षी के माता पिता भी बहुत खुश दिखे सभी मिटाई बांट अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, साक्षी के माता ने बोला की मेरी बेटी मेरी अभिमान है,पढ़ने के अलावा स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छी हैं,बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करती थी,इसकी मेहनत और लगन आज रिजल्ट के दिन हमे दिख रहा है,हम बहुत खुश है,और हम साक्षी के भविष्य के की शुभकामनाए देते है ताकि आने वाले समय और अच्छा कर सके,,पावन शर्मा ने भी बताया की घनश्याम शर्मा पढ़ाई में अव्वल रहता था,मुझे उसकी मेहनत और लगन से पहले ही पता था कि मेरा बेटा बहुत अच्छे नंबरों से पास होगा