पत्थलगांव ,,,मिली जानकारी के अनुसार खरसिया से जशपुर चलने वाली राहुल बस अचानक डूमर बहार के पास मोड़ रोड़ से नीचे पलट गई है,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है की रोड़ खाली था और बस की स्पीड बहुत थी,अचानक गड्ढे सामने आने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है,फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,तीन सवारी को गंभीर चोट लगने की खबर है, हादसा आधे घंटे पहले की बताई जा रही है,न्यूज लिखने तक सभी को बस से बाहर निकल लिया गया है,