कल शाम दोकड़ा के पास रायगढ़ से चोंगरी बहार चलने वाली संगम बस रायगढ़ को ओर से आ रही थी जिसमे ड्राइवर कांडेक्टर खलासी समेत 13 लोग बस में सवार थे,फरसाबहार और बन्दरचुंवा के रोड़ का निर्माण काम चल रहा है जिसके कारण रोड़ में जगह जगह जर्क होने का खतरा बना रहता हैं,थाना के प्रभारी आभास मिंज जी ने बताया की संगम बस की रफ्तार सामान्य से अधिक थी,
जिसके कारण गड्ढे और जर्क से गाड़ी अनियंत्रित हो गया,स्पीड होने के कारण बस दो बार पलटी हो कर खंभे से टकरा गया,पहली पलटी में मृतक रवि यादव गाड़ी से बाहर फेका गया था,और दूसरी पलटी में बस के नीचे आ गया जिसके कारण उसकी मौके में मौत हो गई,खंभे में टकराने के बाद तार के शट सर्किट होने से गाड़ी में जोरदार आग लग गई,
आग बढ़ने से पहले सभी सवारी बस से निकल गय थे,मौके पर पुलिस और ग्रामीण की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,जिसमे वंदना पैकरा को गले पर कमर में चोट लगी है,मरने वाला रवि यादव पिता महादेव यादव तितरमारा ग्राम पंचायत चोंगरी बहार का रहने वाला था,बस जल के पूरी खत्म हो गई है,बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस का कंडीशन भी सही नही था,जिससे उसके फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे है,