jashpur chhatisgarh,,,,,जशपुर में आज ईसाई समाज के हजारों लोग डीलिस्टिंग के विरोध में सड़को पर उतरे।जशपुर जिला मुख्यालय में आज ईसाईं समाज के लगभग 30 हजार लोग सड़कों पर उतरे।ईसाई समाज जनजाति सुरक्षा मंच की उस माँग से नाराज है जिसमें धर्मान्तरित आदिवासियों के आरक्षण समाप्त करने की माँग की गई है।कल जनजाति सुरक्षा मंच के लगभग 10 हजार लोगो ने जशपुर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर धर्मान्तरित आदिवासियों को दोहरे लाभ लेने का आरोप लगाया था।
जनजाति सुरक्षा मंच के नेताओ का आरोप था की धर्मान्तरित आदिवासी अल्पसंख्यक और आदिवासी वर्ग दोनों का लाभ ले रहे हैं।इसलिए धर्मान्तरित आदिवासियों का आरक्षण समाप्त किया जाए और उन्हें सिर्फ अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखा जाए।जनजाति सुरक्षा मंच की इसी माँग के विरोध में आज ईसाइ समाज के लगभग 30 हजार लोगों ने जशपुर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर डीलिस्टिंग का विरोध किया।ईसाई नेताओ का आरोप है की कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे जो बिल्कुल ठीक नहीं है जनजाति सुरक्षा मंच की इस माँग को दरकिनार किया जाना चाहिये।ईसाई समाज के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने कहा की सविधान हमे हक देता है की हम किसी भी धर्म का अनुसरण करे,ईसाई धर्म को मानने वाले भी आदिवासी हैं और हमसे ये हक कोई नही छीन सकता,