जिला जशपुर - जशपुर जिला के ग्राम लिखा पत्थर मे दिनाँक - 29/04/2022 की शाम करीब 7 से 8 बजे के बिच ईसाई समुदाय के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लिखा पत्थर मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट किया गया था, आपको बता दें की ईसाई समुदाय के कुछ लड़के मंदिर के पास शराब पिने आये थे,पुजारी ने उन्हे मना करते हुए कहा की ये धार्मिक स्थल है यहाँ शराब या कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुँचे, ये सुन कर नशे की हालत मे लड़कों ने पुजारी पर हमला कर दिया एवं पुजारी को बुरी तरह पिटना सुरु कर दिया, पुजारी पर हमला होने की बात सुन कर वहाँ के गाव वाले घटना स्थल में पहुंच पुजारी को उन हमलावर लड़कों से छुड़ा लिया और गांव वालों ने आरोपी लडको पी काबू पाने की कोशिस की पर सभी लड़के वारदात स्थल से भाग गाय, जब यह बात जशपुर के जशपुर राज घराना के राजकुमार विजय आदित्य जूदेव को पुरी घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल पास क्षेत्र के थानेदार को फोन लगाते हुए कहा की वह तुरंत घटना स्थल पर जा कर पूरे घटना की जानकारी लें एवं दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करे, थानेदार ने कुछ अपराधियों को गिरफ्त मे ले कर उनसे पूछताछ कर रही है, अगले दिन विजय आदित्य अपने पुरी टीम के साथ लिखा पत्थर जा कर पीड़ित पुजार से मुलाक़ात कर उन्हे आश्वासन दिया की हमलावर पर कानूनी कर्यवाही हो रही है एवं उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।