कांसाबेल में सभी ब्राह्मणों द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया ।
ग्राम के एवं अगल बगल गांव के विप्र परिवार भी सभी इस उत्सव में शामिल हुए।
दो दिन का आयोजन समिति द्वारा रखा गया जिसमें प्रथम दिन रात्रि क्ई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,
एवं जन्मोत्सव वाले दिन सुबह दिव्य पुजन ,हवन एवं भगवान परशुराम जी की आरती की ग्ई , पूरे दिन भर सनातन धर्मशाला भवन में बच्चों के क्ई कार्यक्रम एवं रंगारंग अंताक्षरी प्रतियोगिता रखी ग्ई ,
शाम 7 बजे से नगर भ्रमण करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली ग्ई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज एकजुट दिखा।
शोभायात्रा के पश्चात सभी बड़े बुजुर्गो का सम्मान किया गया , एवं विप्रमहिला मंडल कांसाबेल का भी अभिनंदन किया गया ।
जिसमें समिति के अध्यक्ष राहुल पारीक जी ने अंत में सभी का आभार उद्बोधन दिया ।
कांसाबेल के परशुराम जन्मोत्सव समिति इस बार युवाओं को दी ग्ई जिसमें अध्यक्ष राहुल पारीक , उपाध्यक्ष स्वास्तिक पारीक , सचिव आकाश पारीक , एवं कोषाध्यक्ष गीतेश पारीक रहे एवं कांसाबेल में परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत सन् 2018 से किया गया जिसकी शुरुआत हमेशा सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहने वाले कांसाबेल के लटटू शर्मा जी ने किया था ,
इस वर्ष भी युवाओं के मार्गदर्शक के रुप में वे रहे एवं सभी कार्यक्रम को सफल मनवाया ।