Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले के इस जगह जंगल से भटक के कुंआ में आ गिरा,वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, देखे पूरे रेस्क्यू का लाइव विडियो पढ़े खबर,,




पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुरेशपुर में जंगल से भटककर एक हिरण गांव पहुंच गया। भागते-भागते हिरण एक कुआं में जा गया। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। मिली जानकारी के अनुसार सुरेशपुर गांव निवासी मनोज कुमार पिता भरत प्रसाद के कुँए में हिरन गिर गया था । सुबह जब किसी ने कुँए में गिरे हिरन को देखा तो निकालने की कोशिश की  लेकिन असफल रहे ।


वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें 

https://youtu.be/wED4YgxDkJw

 जिसके बाद वन अमला को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से कर्मियों ने हिरन को कुआं से सफल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया । हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई । वन विभाग के अनुसार हिरन को मुंह एवं गले मे हल्के चोटें आई है । जहां वन विभाग की टीम ने हिरन को पत्थलगांव लाया है । जहां उसे पशु चिकित्सालय में मेडिकल उपचार के बाद वापस जंगल में ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा । बताया जाता है कि हिरण ने जगंली क्षेत्र से भागने के क्रम में सुरेशपुर पहुंच गया था । जहाँ एक घर के निकट स्थित कुएं में हिरण भागने के क्रम में गिर गया।


उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे। जहां स्थानीय लोगों की सहायता से हिरण को सुरक्षित कुआं से निकालकर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा हिरण के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।जिसके बाद उसे नंदनझरिया के जंगल मे छोड़ दिया जाएगा । रेंजर कमला प्रसाद का कहना है कि कई बार गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट और झुंड से भटकने से हिरण व अन्य जंगली जानवर इधर-उधर भटक जाते हैं। हिरण को सुरक्षित बरामद कर जंगल में छोड़ दिया जाता है।और सुरेश पुर से रेस्क्यु किए हिरण नंदन झरिया के जंगल में स्वास्थ परिक्षण के बाद छोड़ दिया गया, इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"