बिहार के एक गांव में शादी के रात दो बजे दूल्हा ने फेरा लेने से मना कर दिया,जब कारण पूछा गया तो दूल्हे ने बोला मुझे दहेज में मोटर साइकिल चाहिए वरना मैं शादी नही करूंगा,काफी समझने के बाद जब दूल्हा नही माना तो दुल्हन के भाई उसे थाने पहुंचने में देर नहीं की वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की दूल्हा मोटर साइकिल के बिना नहीं मानने वाला,पुलिस के बीच में आने के बाद दूल्हा माना और शादी समारोह संपन्न हुई, मगर इन सब ड्रामे के बीच यह वीडियो वायरल हो गया हैं जिसमे दूल्हा और दुल्हन के भाई के बीच बाते हो रही हैं,