कांसाबेल जशपुर//- जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत खुटीटोली में शुक्रवार दिनांक 03/06/2022 को 56 ग्रामीणों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका वितरित किया गया। काफी लंबे समय से कृषि कार्य कर एवं घर बनाकर निवासरत ग्रामीणों को वन अधिकार पुस्तिका मिलना एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।
सरपंच श्रीमति ममलिश पैंकरा ने बताया कि ग्रामीणों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका मिल जाने से ग्रामीण अब इसके जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और इन्हे ऑनलाइन बी 1 मिल सकेगा। सरपंच श्रीमती ममलिश पैंकरा, उपसरपंच श्री सतवन चौहान और पटवारी प्रदीप कुमार नायक द्वारा ग्रामीणों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।