Type Here to Get Search Results !

कुनकुरी वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक यादव समाज के नेता सहित एक महिला को कुचल कर मारा,झुंड से बिछड़े तीन हाथियों ने फैलाया आतंक पढ़े खबर देखे वीडियो

 



जशपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है।जिसमें जनहानि के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और वन अमला बेबस नजर आ रहा है।तड़के 2 हादसों में हाथी के हमले से अलग अलग गांव में दो लोगों की मौत हो गई है।


कुनकुरी से लगे कंडोरा गांव  जहां हाथी के हमले से कृषक की मौत हो गई है। दो हाथियों को खदेड़ने के बाद बागान में घुसे हाथी ने बागान मालिक त्रिलोचन यादव उर्फ तिले यादव 65 वर्ष को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। तिले यादव महकूल समाज के बड़े नेता थे।कंडोरा के माटी पुत्र वरिष्ठ समाज सेवी, प्रखर वक्ता, होने के साथ महाकुल समाज के विभिन्न बड़े पदों का निर्वहन कर चुके स्वर्गीय तिलेश्वर यादव के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है वहीं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।महकूल समाज ने उनके समर्पण एवं सेवा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।



दूसरा मामला नारायणपुर के जामचुआं का है जहां हाथी ने एक ग्रामीण महिला शनियारो बाई 47 वर्ष को कुचल दिया है।महिला अपने पति के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी।अचानक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया और कुचले जाने से महिला की मौत हो गई।घटना आम्बाटोली की बताई जा रही है।इस दौरान हाथी के हमला करते ही पति अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गया।

दोनों मामलों में पुलिस मामले में पंचनामा व पीएम की कार्यवाही कर रही है वहीं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव यूडी मिंज कुनकुरी अस्पताल पंहुच गए हैं।उन्होंने दोनों मामलों पर गहरा शोक व्यक्त किया है।नारायणपुर थाना प्रभारी आरएस पैंकरा घटना की सूचना पर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"