जशपुर,,,जशपुर के बाजार में कपड़े दुकान पर एक कार्टून में गाय के मांस रख बेचने की खबर मिली हैं,जिसकी खबर जैसे ही वह के युवा मोर्चा के लोगो को मिली तुरंत पहुंच कर तलाशी ली गई।जिसके बाद एक कार्टून में कुछ मांस मिलने की खबर मिली है,जिसके बाद जशपुर का माहौल गर्म हो गया है,हिंदू संगठन के लोगो ने पूरा जशपुर बंद करवाया है आरोपी फरियाद खान एवं साथी को पुलिस ने गिरफ्तार की है ।मामले की जांच की जा रही हैं
इस मामले में जशपुर के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव जी ने भी कड़ी सब्दो में निंदा करते हुए बोले की हिन्दुओं के भावना पर चोट कर जशपुर के माहौल को बार बार खराब किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जाएगा ये अपराधी किस्म के लोग जो बाहर से आकर ऐसी जघन्य अपराध वो भी बस स्टैंड जशपुर में प्रशासन के नाक के नीचे अपराध कर रहे है ऐसे विधर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे सरकार