Type Here to Get Search Results !

जशपुर के भोले भाले आदिवासियों को नौकरी के नाम तहसील के बाबू ठगा,जगदलपुर का जारी कर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र,जब पहुंचे करने नौकरी तो,,,पढ़े खबर देखे वीडियो क्या कहा पीड़ितो ने लगाया एसपी से गुहार,

  


जशपुर,,,,प्रार्थी अनिरुद्ध भगत उम्र 26 साल निवासी घटगांव थाना आस्ताके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आवेदन पत्र दिया कि द्वारिका नाथ मिश्रा, नासरीत तिग्गा व तेजप्रकाश टोप्पो सभी निवासी कुनकुरी के द्वारा उसे एवं अन्य कई लोगों से भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपए की ठगी की गई है,


शिकायत जांच के उपरांत तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 108/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर प्रकरण के आरोपीगण द्वारिका नाथ मिश्रा उम्र 61 साल निवासी कुनकुरी, नासरित तिग्गा उम्र 50 साल निवासी बरांगजोर कुनकुरी एवं तेज प्रकाश टोप्पो उम्र 38 साल निवासी खरवाटोली कुनकुरी को हिरासत में लेकर लिया गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर अलग-अलग जगह के व्यक्तियों से लगभग 30 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया गया साथ ही उपरोक्त आरोपियों के द्वारा रायपुर में जाकर कोमल सिंह एवं सूर्यपल्ली राव के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किये। प्रकरण के अन्य आरोपीगण कोमल सिंह और सूर्यपल्ली राव वर्तमान में ठगी के मामले में जेल में निरुद्ध है। द्वारिका नाथ मिश्रा, नसरित तिग्गा व तेज प्रकाश टोप्पो एक साल पूर्व ठगी किए थे व जगदलपुर राजस्व विभाग में भृत्य का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए थे प्रार्थी से मिले रुपए पैसे खा पीकर खर्च कर दिए, उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 01.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ठगी के अधिकतम पैसों को कोमल सिंह व सूर्यपल्ली को दिए है प्रकरण में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"