Type Here to Get Search Results !

जिले में डीएपी खाद की कमी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सीएम के आने से पहले व्यवस्था करे दुरस्थ वरना सीएम के सामने करेंगे प्रदर्शन,,

 


जशपुर,,,,जशपुर जिले इन दिनों किसान डीएपी खाद की कमी से परेशान हैं,बारिश के शुरू होते ही किसान हल चलाने शुरू कर दिया है,और फसल लगाने के समय डीएपी की जरूरत पहले होती हैं,मगर जशपुर में डीएपी की भारी कमी का नुकसान किसान झेल रहा हैं बाजारों में डीएपी खाद व्यापारी अपनी मर्जी के रेट में बेच रहे हैं,जिसको देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर के अगवाई में आज किसान मोर्चा ने एक ज्ञापन जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को दिया हैं जिसमे वर्मी कमपोस्ट खाद की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग भी की हैं,


ज्ञापन में क्या कहा

जशपुर को अवगत कराना चाहूंगा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद की अनिवार्यता से किसानों में हतासा की स्थिति बन गई है जो वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर किसानों को जबरजस्ती थोपा जा रहा है वह गुणवता विहिन है तथा जशपुर वनांचल क्षेत्र होने के कारण पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिसके कारण सभी के घर में प्रर्याप्त मात्रा में गोबर खाद पाया जाता है ऐसे स्थिति में जशपुर जिले में वर्मी


कम्पोस्ट खाद की अनिवार्यता समाप्त की जाये तथा आज किसानों को धान बोने का समय आ गया है जिले के किसी भी सोसायटी केन्द्र पर न डी. एपी खाद है और न ही बीज उपलब्ध है 10/06/2022 तक जिला प्रशासन अगर इस मांग को पूर्ण नहीं करती है तो जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्र (सोसायटी केन्द्र ) में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी तथा जशपुर जिले में माननीय मुख्य मंत्री जी के आगमन का विरोध करने के लिए बाध्य होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"