जशपुरनगर-
जशपुर विधायक विनय भगत के कार्यों से इतना प्रभावित हो रहे हैं नए जनरेशन के युवा की लगातार उनसे जुड़ने को हैं बेताब और आज फिर जिला कांग्रेस भवन जशपुर में 128 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ विधायक विनय भगत के हाथों को मजबूत करने और उनके सहयोग के लिए लिया संकल्प नवा जशपुर सुंदर जशपुर को और सुशोभित करने के लिए युवा विधायक का साथ देकर अपना योगदान देने की बात कही है।
कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार के जन हितैषी कल्याणकारी योजनाओं और जशपुर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों से लोग प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस का हाथ मजबूत कर रहे हैं वहीं इससे जशपुर विधायक विनय भगत का भी हाथ मजबूती की ओर जा रहा है कम से कम समय में युवा विधायक विनय भगत ने लोगों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है यकीनन यह चुनाव इनके लिए प्लस पॉइंट होगा।