Type Here to Get Search Results !

नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल ने इस इस पंचायत के गोठन में किया पौधारोपण बच्चो के शिक्षक सरपंच रहे मौजूद,,पढ़े खबर

 



नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा गोदग्राम चेटबा के गोठान में दिनांक 16/07/2022को वृक्षारोपण किया गया।जिसमें आम,कटहल,अमरूद, नीम,आंवला, कोयनार,जामुन, कंरज,पपीता, मुनगा आदि कई फलदार और औषधीय पौधे लगाये गये।


ग्राम पंचायत चेटबा के सरपंच श्री राजेश कुमार पैंकरा ने बताया की सचिव श्री साय,,सहायक पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना भोजन और पानी के भी हम कुछ दिनों तक जीवित रह सकते हैं लेकिन बिना हवा और ऑक्सीजन के कुछ मिनट भी जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। पेड़ों से ही हमारा पर्यावरण संतुलित होता है और मानव जाति प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होती है। इसीलिए वृक्षारोपण हमारे लिए आवश्यक है। जंगल खत्म होते जा रहे हैं परिणाम स्वरूप विश्व जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या से जूझ रहा है ।

मृदा अपरदन और बाढ़ जैसी समस्याओं का कारण भी पेड़ पौधों की कमी है। इसका एकमात्र उपाय 'वृक्षारोपण' है।आज के इस कार्यक्रम में सचिव दिलेश्वर सिदार,तथा ग्रामीण जन एवं पशु सखि ,कृषि सखि समूह की महिलाओं मेंश्रीमती सुरेखा तिग्गा, श्रीमती पार्वती पैंकरा, सरस्वती स्वसहायता समूह सचिव तथा वनरक्षक श्री तारणी पैंकरा सहित महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो तथा स्टाफ में श्री उमाशंकर साहू वनस्पति विज्ञान, पदमलोचन चौहान विषय वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"