Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले में फरसाबहार में दिखा बंद का असर,युवा मोर्चा अध्यक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ता निकले और किया बंद करने को निवेदन,देखे खबर



पंडरीपानी।।उदय पुर में टेलर कन्हैया लाल की हुई हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में आज बंद का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में आज फरसाबहार में भी बंद का असर देखा जा रहा है।देश की हर राजनीतिक घटनकर्मो को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करने वाले जशपुर भी आज उदयपुर की घटना को लेकर बन्द है।



विश्वहिंदू  परिषद समेत संघ के तमाम अनुषांगिक संगठनों के द्वारा शुक्रवार को ही सोशल मीडिया के जरिये जिला बन्द का आह्वान किया गया था जिसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है।पहली तस्वीर जिले के फरसाबहार से आ रही है जहाँ सुबह से ही बन्द का नजारा देखने को मिल रहा है।स्थानीय हिंदूवादी नेताओ द्वारा चौक चौराहे में जमा होकर सरकार से मांग किया गया जा रहा है कि कन्हैया जी के हत्यारों को फाँसी का सजा मिलना चाहिये आज का बंधी का समर्थन पंडरीपानी, फरसाबहार, सहसपुर,अम्बाकछार,डुमरिया,गनझियाडीह,कोलेनझरिया वही हिन्दू परिषद के कार्यकतोओ भी दिन भर सक्रिय नजर आये श्री दुर्योधन पटेल जी,दीपक चौहान जी,मनोज गुप्ता जी,शिवा गुप्ता जी,प्रियांश भगत जी,कृष्णा गुप्ता जी,शिवकुमार साय जी,गजानन्द चक्रेश जी,रणजीत भठिया जी,ऋतिविक गुप्ता जी,राणा बंजारा जी,रवि नायक जी,श्री धर्मेंद्र पैकरा जी ,अमरपाल भठिया,महेश कुमार पैकरा,नरेंद्र चौहान,अभिषेक साय,सत्यम पैकरा,सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"