पत्थलगांव । पत्थलगांव ब्लॉक के किलकिला सहकारी समिति में खाद की कमी को लेकर सैंकड़ों किसान ने गुरुवार को बाइक रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । बाइक रैली किलकिला से निकलकर इंदिरा चौक होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए खाद की आपूर्ति जल्द करने की मांग की, किसानों ने खाद की कमी को लेकर हो रही परेशानियों से एसडीएम को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। दरअसल जिले में मानसून के दस्तक देते ही किसानों के चेहरे जितने खिल उठे हैं उतनी ही खाद की कमी ने उन्हें चिंता में डाल दी है,
अभी धान का थरहा लगाने ,बोआई का समय है. ऐसे में पत्थलगांव के अधिकतर समितियों में खाद की कमी है, जिससे किसान चिंतित हैं. किसान खेतों में खेती के लिए समय न देकर समितियों के चक्कर लगा रहे हैं. किलकिला क्षेत्र में कई दिनों से खाद की कमी से जूझ रहे किसानों का गुस्सा उस समय उग्र हो गया जब किलकिला सोसाइटी में शासन ने वितरण हेतु काफी कम मात्रा में डीएपी खाद भेजा,यहां लगभग हजारो की संख्या में कृषक पंजीकृत है वही उनके लिए सिर्फ 300 बोरा ही डीएपी खाद भेजे जाने की खबर के बाद किसान मायूस हो गए, नाराज किसानों ने किलकिला सोसायटी से लेकर पत्थलगांव एसडीएम कार्यालय एवं विधायक निवास तक बाइक रैली के माध्यम से पहुंचकर यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। तहसील परिसर में सैंकड़ो किसानों ने जमकर नारेबाजी की । जहां किसानों को हंगामा को देखते हुए तुरंत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों को समझाइश दी । वही इस मामले में स्थानिय विधायक रामपुकार सिंह और जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल से फोन पर बात कर किसानों की समस्या से अवगत कराया, साथ ही किसानों की यूरिया खाद की पूर्ति ना होने के कारण किसानो के परेशानी को बताया। उन्होंने किसानों से शांत रहने की अपील की । जिसके बाद घंटो बाद पहुंचे एसडीएम रामशिला लाल ने लोगों को आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया । जिसके बाद किसानों ने रैली निकालकर विधायक निवास पहुँचकर विधायक से समस्या से अवगत कराया। इस दौरान विधायक रामपुकार सिंह ने अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र में मांग के अनुसार यूरिया खाद्य की पूर्ति ना होने के कारण किसानों के परेशानी से अवगत कराया है । इस मौके पर किसानों का कहना था कि अगर दो-चार दिनों में उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिला तो वे इस साल की खेती करने में पिछड़ जाएंगे. इसकी वजह से फिर से एक बार उन्हें कर्ज का सहारा लेना पड़ेगा, किलकिला सोसायटी अंतर्गत आने वाले पंचायतों के किसानों से विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि खाद की कमी के लिए मैं स्वयं चिंतित हूं, उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द मांग के अनुसार यूरिया खाद की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए है। श्री सिंह ने किसानों से कहा कि धान के साथ दलहन तिलहन की भी खेती करें, किसानों के लिए दलहन तिलहन का उत्पादन करना जरूरी है।