मनोरा जशपुर,,,,,पिछले कुछ दिनों से सोसल मीडिया में मनोरा स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुबह करवाई जाने वाली प्राथना की एक वीडियो वायरल हो रही हैं,जिसमे बच्चे इंग्लिश में एक गाना गा रहे हैं। इस गाना के वायरल होने के बाद भाजपा नेता राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाते दिख रहे हैं।उनका कहना है आत्मा नंद स्कूल के बहाने सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं,
इस वीडियो के विषय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी ने कहा की अगर प्रशासन मनोरा स्कूल के प्रिंसिपल को जल्द नही हटाया गया तो इस मुद्दा को लेकर एबीबीपी अपना काम करेगी,वही फेसबुक में जशपुर भाजपा के दबंग नेता नितिन राय ने भी हल्ला बोल रखा हैं नितिन राय ने भी मनोरा स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रिंसिपल बी आर निराला को हटाने की मांग की हैं,
वीडियो वायरल हुए सप्ताह हो गया मगर न ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी और ना ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं हुई,जबकि दोनो के द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद मनोरा स्वामी आत्मानंद स्कूल का दौरा किया जा चुका हैं।