रायपुर ,,,,ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर अनुचित रुप से चल रही कार्यवाही के खिलाफ पुरजोर विरोध करने और केंद्र में स्थापित भारतीय जनता पार्टी के सरकार को चुनौती देने कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जशपुर जिला के जशपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन भगत जी के नेतृत्व में युवा राजधानी रायपुर में विशाल सभा में केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब
देने रैली में सम्मिलित हुए, अध्यक्ष महोदय के साथ में विशेष पदाधिकारी श्रीमती किरण कांति सिंह, जिला महामंत्री उर्मिला भगत जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, BDC दीपिका भगत,ब्लॉक महामंत्री व सरपंच लुईकोना-अनिल बेक जी, सरपंच ग्राम पंचायत गिरांग-लूसी ग्रेस, बोकी सरपंच-कांति रानी,ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नौशाद आलम जी, कृषि मंडी के अध्यक्ष श्री कपिल देव भगत जी, धनेश्वर भगत जी,बासुदेव भगत जी , विकास कुजूर जी,, अरविंद भगत, कलेश्वर राम, गोपाल सिंह, पंकज साहू, यह सभी कार्यकर्ता सोनिया गांधी जी के समर्थन में जशपुर ब्लॉक ग्रामीण की ओर से सम्मिलित हुए।